जरुरी जानकारी | आयातित खाद्यतेलों की कम आपूर्ति के बीच कच्चा पामतेल में सुधार

नयी दिल्ली, 30 सितंबर आयातित खाद्यतेलों की कम आपूर्ति की स्थिति के बीच सोमवार को देश के थोक तेल-तिलहन बाजार में कच्चा पामतेल (सीपीओ) कीमतों में सुधार देखने को मिला।

‘श्राद्ध’ के समय ऊंचे दाम पर कमजोर मांग की वजह से सरसों तेल-तिलहन के साथ बिनौला तेल कीमतों में गिरावट आई। साधारण कारोबार के बीच मूंगफली और सोयाबीन तेल-तिलहन तथा पामोलीन तेल कीमतें अपरिवर्तित बनी रहीं।

मलेशिया एक्सचेंज में गिरावट है जबकि शिकॉगो एक्सचेंज में सुधार है।

बाजार सूत्रों ने कहा कि खरीफ तिलहन फसलों की मंडियों में आवक से पहले आयातकों द्वारा मामूली फायदे के साथ अपने आयात के सौदों का विदेशों में निपटान करने की वजह से खाद्यतेलों का आयात प्रभावित हुआ है जिससे कम आपूर्ति की स्थिति पैदा हुई है। इस हालात में बंदरगाहों पर सीपीओ और सोयाबीन डीगम तेल थोक में प्रीमियम दाम के साथ बेचा जा रहा है।

सूत्रों ने कहा कि अभी ‘श्राद्ध’ चल रहा है तो आयातित खाद्यतेल प्रीमियम दाम पर बिक रहे हैं। आगे ‘नवरात्र’ शुरु होने पर मांग जब और बढ़ेगी तो उस समय की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि आगामी त्योहारों की मांग बढ़ने की उम्मीदों के बीच सोयाबीन के डी-आयल्ड केक (डीओसी) की स्थानीय मांग कमजोर रहने से सोयाबीन तेल-तिलहन के भाव पूर्ववत रहे।

सूत्रों ने कहा कि बेकरी कंपनियों की मांग की वजह से सीपीओ में सुधार देखने को मिला। आपूर्ति की दिक्कतों के बीच पहले से ऊंचे प्रीमियम पर बिकने वाले पामोलीन तेल में थोड़ी गिरावट आने के बीच पामोलीन तेल का भाव पूर्वस्तर पर बना रहा।

उन्होंने कहा कि ऊंचे भाव पर श्राद्ध के मौसम की कमजोर मांग से सरसों तेल-तिलहन कीमतों में गिरावट आई। आगामी ‘नवरात्र’ के मौसम में सरसों की मांग बढ़ेगी।

सूत्रों ने कहा कि ऊंचे भाव पर लिवाली कमजोर रहने के बीच हरियाणा और पंजाब में बिनौला तेल कीमतों में गिरावट रही। जबकि गुजरात में मांग होने की वजह से बिनौला तेल में गिरावट नहीं है।

तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन - 6,775-6,825 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली - 6,450-6,725 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 15,225 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल - 2,300-2,600 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 14,125 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,195-2,295 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,195-2,310 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी - 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,400 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,850 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 9,600 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 12,300 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,800 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,700 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 12,825 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना - 4,885-4,935 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 4,660-4,795 रुपये प्रति क्विंटल।

मक्का खल (सरिस्का)- 4,225 रुपये प्रति क्विंटल।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)