सीआरपीएफ के उप निरीक्षक ने अपने वरिष्ठ की हत्या करने के बाद की खुदकुशी

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के उप निरीक्षक ने यहां लोधी एस्टेट इलाके में गृह मंत्रालय के लिये आवंटित एक बंगले में अपने वरिष्ठ कर्मी की कथित तौर पर सरकारी हथियार से गोली मारकर हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

मौत I प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

नयी दिल्ली: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के उप निरीक्षक ने यहां लोधी एस्टेट इलाके में गृह मंत्रालय के लिये आवंटित एक बंगले में अपने वरिष्ठ कर्मी की कथित तौर पर सरकारी हथियार से गोली मारकर हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि उपनिरीक्षक करनैल सिंह (55) और उसके वरिष्ठ, निरीक्षक दशरथ सिंह (56) के बीच किसी बात पर बहस हो गई थी, जिसके बाद करनैल ने अपने सरकारी हथियार से शुक्रवार रात दशरथ को कथित रूप से उनके कक्ष में गोली मार दी और बाद में रात साढ़े दस बजे के करीब बंगले के मुख्य द्वार के पास खुद को भी गोली मार ली. करनैल और दशरथ दोनों बल की 122वीं बटालियन के कर्मी थे.

करनैल जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर का रहने वाला था, जबकि निरीक्षक हरियाणा के रोहतक का निवासी था. अधिकारियों ने कहा कि घटना के तुरंत बाद अर्धसैनिक बल के आला अधिकारी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचे.

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | अपहरणकर्ताओं ने लैब टेक्नीशियन की हत्या की, लापरवाही के आरोप में 11 पुलिसकर्मी निलंबित

पुलिस उपायुक्त (नयी दिल्ली) ईश सिंघल ने बताया, “हमें रात 10 बजकर 40 मिनट पर घटना के बारे में जानकारी मिली. करनैल बंगले के मुख्य दरवाजे के पास मिला जबकि दशरथ कमरे के अंदर मृत पाये गये.”

सीआरपीएफ प्रवक्ता उपमहानिरीक्षक मोसेस दिनाकरण ने कहा, “ऐसा प्रतीत होता है कि 61, लोधी एस्टेट में भावावेश में यह घटना हुई. प्रवक्ता ने बताया कि मामले में तथ्यों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए है.”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\