जरुरी जानकारी | क्रॉस लिमिटेड के आईपीओ को मिला 16.81 गुना अभिदान

नयी दिल्ली, 11 सितंबर वाहन कलपुर्जा विनिर्माता क्रॉस लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पेशकश के तीसरे और अंतिम दिन बुधवार को 16.81 गुना अभिदान मिला।

एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, शुरुआती शेयर बिक्री में रखे गए 1,53,50,877 शेयरों के मुकाबले 25,80,21,618 शेयरों के लिए बोलियां लगाई गईं।

पात्र संस्थागत खरीदारों के खंड को 23.32 गुना अभिदान मिला जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 22.24 गुना अभिदान मिला। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों की श्रेणी को 10.76 गुना अभिदान मिला है।

क्रॉस लिमिटेड ने एंकर (बड़े) निवेशकों से 150 करोड़ रुपये जुटाए थे।

जमशेदपुर स्थित कंपनी के आईपीओ में 250 करोड़ रुपये के नए निर्गम और प्रवर्तकों की तरफ से 250 करोड़ रुपये तक के मौजूदा शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है।

इसके लिए 228-240 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया है।

वर्ष 1991 में स्थापित क्रॉस लिमिटेड विविध कारोबार में सक्रिय कंपनी है। यह ट्रेलर एक्सल और सस्पेंशन असेंबली का निर्माण एवं आपूर्ति करती है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)