Sitaram Yechury Hospitalised: सीपीएम नेता सीताराम येचुरी की बिगड़ी तबीयत, दिल्ली के AIIMS में भर्ती

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी को तेज बुखार की शिकायत के बाद सोमवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया। सूत्रों ने यह जानकारी दी.

(Photo Credits PTI)

Sitaram Yechury Hospitalised: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी को तेज बुखार की शिकायत के बाद सोमवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया। सूत्रों ने यह जानकारी दी. अस्पताल सूत्रों के अनुसार, येचुरी को शाम को अस्पताल के आपातकालीन विभाग में भर्ती कराया गया। हालांकि, अस्पताल ने उनकी बीमारी की वास्तविक प्रकृति के बारे में नहीं बताया.

माकपा के एक सूत्र ने बताया कि वह जांच के लिए गए थे और निमोनिया के कारण उन्हें भर्ती कराया गया. सूत्र ने बताया कि उनका उपचार जारी है और फिलहाल वह ठीक हैं. यह भी पढ़े: Rajnath Singh’s Health Deteriorates: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली AIIMS में भर्ती!

सीताराम येचुरी दिल्ली एम्स में भर्ती:

सूत्र ने बताया, ‘‘कोई गंभीर बात नहीं है, उन्हें निमोनिया के कारण भर्ती कराया गया है. माकपा नेता का हाल ही में मोतियाबिंद का आपरेशन हुआ था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\