देश की खबरें | माकपा ने अहमदाबाद विमान हादसे पर दुख जताया, जांच की मांग की

नयी दिल्ली, 13 जून मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति शुक्रवार को संवेदना व्यक्त की और कहा कि सरकार को इस दुखद घटना की गहन जांच करानी चाहिए।

माकपा ने एक बयान में कहा, ‘‘माकपा का पोलित ब्यूरो अहमदाबाद से लंदन जा रहे एअर इंडिया के विमान की दुर्घटना से बहुत दुखी है, जिसमें 265 लोगों की मौत हो गई।’’

बयान में कहा गया, ‘‘पोलित ब्यूरो दुर्घटना में जान गंवाने वाले सभी यात्रियों, चालक दल के सदस्यों, मेडिकल छात्रों और डॉक्टरों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है।"

वाम दल ने भी दुर्घटना की गहन जांच की मांग की।

माकपा ने कहा, ‘‘भारत सरकार को दुर्घटना की गहन जांच शुरू करनी चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि भविष्य में ऐसी त्रासदियों को रोकने के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपाय लागू किए जाएं।’’

अहमदाबाद में बृहस्पतिवार को लंदन के लिए उड़ान भरने के तुरंत बाद एअर इंडिया का विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे विमान में सवार 241 लोग मारे गए। विमान में सवार एक व्यक्ति जीवित बच गया।

हक

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)