तेजी से फैल रहा है कोरोना, सभी सुरक्षा नियमों का पालन करें लोग : CM केजरीवाल
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना काफी तीव्र गति फैल रहा है. यह ‘गहरी चिंता’ का विषय है. उन्होंने लोगों से कोविड गाइडलाइन फॉलो करने और टीका लगवाने की अपील की.
नई दिल्ली, 10 जनवरी: दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने रविवार को कहा कि जिस तीव्र गति से कोरोना वायरस (Coronavirus) फैल रहा है वह उनके लिए ‘गहरी चिंता’ का विषय है. उन्होंने लोगों से कोविड-उपयुक्त आचरण का पालन करने एवं टीका लगवाने की अपील की. Omicron Peak: दिल्ली, मुंबई, कोलकाता जैसे बड़े शहरों में कब आएगा कोरोना का पीक? ऐसे हो सकते हैं हालात
उन्होंने कहा कि वह कोरोना वायरस के संक्रमण से उबर गए हैं और लोगों की सेवा में लौट आए हैं. वह कोविड-19 संक्रमित होने के बाद चार जनवरी को क्वारंटाइन हो गए थे. मुख्यमंत्री ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करने को लेकर लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि वैसे तो वह पृथकवास में थे, लेकिन वह दिल्ली में कोविड स्थिति की निगराने के लिए अधिकारियों एवं अपने मंत्रियों के साथ फोन पर संपर्क में थे.
केजरीवाल ने रविवार सुबह ट्वीट किया, “करोना से ठीक होकर मैं वापिस आपकी सेवा में हाज़िर हूं.” चार जनवरी को उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी और उन्होंने घर पर खुद को क्वारंटाइन कर लिया था. उन्हें बीमारी के हल्के लक्षण थे.
दिन में बाद में जारी एक बयान मे केजरीवाल ने कहा, ‘‘ भले ही मैं पृथक-वास में था, लेकिन जिस तीव्र गति से दिल्ली मे कोविड फैल रहा है, उसने मुझे गहरी चिंता में डाल दिया है. मैं चीजों पर नजर रख रहा था.’’
उन्होंने कहा, ‘‘ जरूरी कार्रवाई की निगरानी के लिए स्वास्थ्य मंत्री, मुख्य सचिव एवं अन्य सभी संबंधित अधिकारियों से मैं टेलीफोन पर निरंतर संपर्क में था.’’राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोविड-19 के 22751 नये मामले सामने आये और संक्रमण दर 23.53 पर पहुंच गयी.
केजरीवाल ने कहा कि वर्तमान स्थिति को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है, लोग हमेशा मास्क लगायें, आपस में दूरी बनाये रखें एवं अन्य कोविड उपयुक्त आचरण का पालन करें. उन्होंने कहा, ‘‘जिसने भी टीका नहीं लिया है, वह यथाशीघ्र टीका जरूर लगवाये....’’
केजरीवाल ने तीन जनवरी को उत्तराखंड के देहरादून में एक रैली की थी जिसके अगले दिन उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. पिछले साल अप्रैल में केजरीवाल की पत्नी सुनीता कोविड-19 से संक्रमित हो गई थीं. केजरीवाल में भी संक्रमण के लक्षण दिखे थे लेकिन जांच में वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई थी.
पिछले साल केजरीवाल सरकार के अधिकतर मंत्री कोविड से संक्रमित हो गए थे. इनमें उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत और पर्यावरण मंत्री गोपाल राय शामिल हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहींकिया गया है)