Corona Update: धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, देश में 50 दिन बाद सबसे कम 1 लाख 52 हजार नए मामले दर्ज हुए

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 3,128 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,29,100 हो गई. मंत्रालय ने बताया कि रोजाना नमूनों के संक्रमित आने की दर अब 9.07 प्रतिशत है, जो लगातार सात दिनों से 10 प्रतिशत से कम बनी है, वहीं, संक्रमण की साप्ताहिक दर भी कम होकर 9.04 प्रतिशत हो गई है.

Corona Update: धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, देश में 50 दिन बाद सबसे कम 1 लाख 52 हजार नए मामले दर्ज हुए
प्रतिकात्मक तस्वीर (File Image)

नई दिल्ली: भारत (India) में 50 दिन बाद 24 घंटे में कोविड-19 (Covid-19) के सबसे कम 1,52,734 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 2,80,47,534 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी कम होकर 20,26,092 हो गई है. Corona Outbreak: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 18 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले दर्ज हुए, 402 लोगों की हुई मौत

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) की ओर से सोमवार को जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 3,128 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,29,100 हो गई. मंत्रालय ने बताया कि रोजाना नमूनों के संक्रमित आने की दर अब 9.07 प्रतिशत है, जो लगातार सात दिनों से 10 प्रतिशत से कम बनी है, वहीं, संक्रमण की साप्ताहिक दर भी कम होकर 9.04 प्रतिशत हो गई है.

उसके अनुसार, देश में अभी तक कुल 34,48,66,883 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 16,83,135 नमूनों की जांच रविवार को की गई. आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी कम होकर 20,26,092 हो गई है, जो कुल मामलों का 7.22 प्रतिशत है. देश में अभी तक 2,56,92,342 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर भी बढ़कर 91.60 प्रतिशत हो गई है। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.17 प्रतिशत है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

OnePlus 13 and OnePlus 13R Launched: वनप्लस 13 और वनप्लस 13आर हुए लॉन्च; जानें कीमत, फीचर्स और अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में

Viral Video: ऑक्सीजन सिलेंडर का नट खोल रहा था शख्स, अचानक रॉकेट की तरह दूकान की दीवार तोड़कर घुसा सिलेंडर, वीडियो वायरल

झांसी अग्निकांड: मेडिकल कॉलेज में माचिस की तीली से लगी आग, एक्सपायर था फायर सिलेंडर, 10 बच्चों की मौत पर मचा हंगामा

COVID-19: जापानी शोधकर्ताओं ने ढूंढ निकाली वो कारण जिसने कोविड-19 को बनाया ज्यादा खतरनाक

\