COVID-19: महाराष्ट्र सरकार ने सतर्कता के साथ मोलनुपिराविर के उपयोग पर जोर दिया

महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार को जिला, निकाय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखकर कहा कि वे उपचार के दौरान वयस्क कोविड-19 मरीजों को एंटीवायरल दवा 'मोलनुपिराविर' देने के दौरान ''पूरी सतर्कता बरतें और निश्चित परिस्थितियों'' में ही इसका उपयोग करें.

Molanupiravir medicine (Photo Credit-Tw - @Cipla_Global)

पुणे, 18 जनवरी : महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार को जिला, निकाय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखकर कहा कि वे उपचार के दौरान वयस्क कोविड-19 मरीजों को एंटीवायरल दवा 'मोलनुपिराविर' देने के दौरान ''पूरी सतर्कता बरतें और निश्चित परिस्थितियों'' में ही इसका उपयोग करें.

अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) डॉ प्रदीप व्यास ने पत्र में जिला एवं निकाय प्रशासन से अनुरोध किया कि वे सावधानी के साथ मोलनुपिराविर का उपयोग करें और सुझाव अनुसार ही इसकी खुराक दें. यह भी पढ़ें : COVID-19: दिल्ली में कोविड केसेस में आयी कमी, एक दिन में 31 फीसदी की आई गिरावट

व्यास ने पत्र में कहा कि इस दवा को केवल आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दी गई है, जिसे निर्धारित परिस्थितियों में उपयोग के लिए राज्य के कोविड उपचार प्रोटोकॉल में शामिल किया गया है.

Share Now

\