नयी दिल्ली, 12 मई भारत के कई हिस्सों के कोविड-19 की दूसरी लहर से गंभीर रूप से प्रभावित होने के बीच कतर, फ्रांस, दक्षिण कोरिया जैसे देशों से ऑक्सीजन सांद्रक, तरल ऑक्सीजन आदि चिकित्सा सहायता पहुंचना जारी है ।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, ‘‘ हमारे मित्र एवं सहयोगी फ्रांस सहयोग जारी रखने को काफी महत्व देते हैं । कतर में फ्रांस के दूतावास के साथ सहयोग से त्वरित सुविधा प्रदान करने के लिये मित्र कतर के आभारी हैं । ’’
विदेश मंत्रालय ने कहा कि आपरेशन सेतु-2 के तहत आपूर्ति जारी । आईएनएस तरकश से दो क्रायोजेनिक टैंकर मुम्बई पहुंचे जिनमें प्रत्येक में 20 मीट्रिक टन तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन थी । यह ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिये अथक प्रयास रहा।
बागची ने कहा कि दक्षिण कोरिया से सहयोग जारी । 200 ऑक्सीजन सांद्रक सहित चिकित्सा उपकरण पहुंचे । हमारे सहयोगी का समर्थन सराहनीय है ।
गौरतलब है कि देश में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के खिलाफ जारी लड़ाई के बीच दुनिया के कई देशों से मदद पहुंच रही है ।मंगलवार को संयुक्त अरब अमीरात, लक्जमबर्ग, कुवैत जैसे देशों से चिकित्सा सहायता के रूप में ऑक्सीजन सांद्रक, तरल ऑक्सीजन, वेंटीलेंटर, दवा सहित चिकित्सा सहायता पहुंची ।
वहीं, संयुक्त अरब अमीरात, इज़राइल, अमेरिका, नीदरलैंड से 10 मई को मिली मदद में 610 वेंटिलेटर / बीआई पीएपी / सीपीएपी, 300 ऑक्सीजन सांद्रक, फैवीपीरावीर के 12600 स्ट्रिप्स आदि शामिल हैं ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)