Copa America: कोपा अमेरिका में कोविड-19 के मामले बढ़कर 166 हुए

सोमवार तक हुई जांच में आये मामले भी इसमें शामिल है जिस दिन फुटबॉल संस्था ने कहा था कि टूर्नामेंट से जुड़े 140 लोग संक्रमित पाये गये हैं. कोनमेबोल ने कहा कि टूर्नामेंट से संबंधित 22,856 परीक्षण कराये गये हैं जिसमें से 0.7 प्रतिशत नतीजे कोविड-19 पॉजिटिव आये हैं.

Copa America (Photo Credits: wikimedia commons)

सोमवार तक हुई जांच में आये मामले भी इसमें शामिल है जिस दिन फुटबॉल संस्था ने कहा था कि टूर्नामेंट से जुड़े 140 लोग संक्रमित पाये गये हैं. कोनमेबोल ने कहा कि टूर्नामेंट से संबंधित 22,856 परीक्षण कराये गये हैं जिसमें से 0.7 प्रतिशत नतीजे कोविड-19 पॉजिटिव आये हैं.

कोनमेबोल ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ मिलकर संक्रमितों का पता लगाने का काम कर रहा है. कोरोना वायरस के कारण देश में 510,000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. बयान में यह भी कहा गया कि इन पॉजिटिव मामलों में ज्यादातर बाहर से लिये गये कर्मियों के हैं जिनका टीकाकरण अभी होना बाकी था. यह भी पढ़ें : Farmers Protest: क्या किसान नेता Rakesh Tikait ने बताया- मेरी गिरफ्तारी की खबरे भ्रामक, मैं गाजीपुर बॉर्डर पर हूं

कोनमेबोल ने कहा कि टूर्नामेंट शुरू होने के बाद से 17 खिलाड़ी पॉजिटिव पाये गये हैं जिसमें से 15 पृथकवास में रहने के बाद अपनी टीम के लिये उपलब्ध थे.

Share Now

\