नयी दिल्ली, 24 जून राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को और 3,788 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही दिल्ली में कोविड-19 के मामले 70,000 के पार चले गए जबकि शहर में अभी तक इस संक्रमण से 2,365 लोग की मौत हुई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
इसी के साथ दिल्ली इस वायरस से बुरी तरह प्रभावित मुम्बई से आगे निकल गयी। मुम्बई में मंगलवार को कोविड-19 संक्रमण के कुल मामले 68,410 थे।
मंगलवार को एक दिन में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा 3,947 नए मामले सामने आए थे।
शुक्रवार-शनिवार से राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के 3000 या उससे अधिक नये मामले रोज आ रहे हैं। सोमवार को 2909 नये मरीज सामने आये थे।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को एक बुलेटिन में बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 64 मरीजों की मौत हो चुकी है।
इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या मंगलवार को 2,301 थी।
बुलेटिन के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण से अभी तक कुल 2,365 लोगों की मौत हुई है जबकि अभी तक कुल 70,390 लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं।
बुलेटिन के अनुसार फिलहाल अस्पतालों में कार्यरत सीनियर रेसीडेंट और जूनियर रेसीडेंट डॉक्टरों को छह महीने के कार्य विस्तार का आदेश जारी किया गया है।
बुलेटिन के अनुसार 41,437 मरीज स्वस्थ हो गये हैं या अन्यत्र चले गये हैं जबकि फिलहाल 26,588 मरीजों का उपचार चल रहा है। अब तक 4,20,707 परीक्षण किये गये हैं।
दिल्ली में निषिद्ध क्षेत्र मंगलवार को 266 थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)