Maharashtra: दंपति ने डेढ साल की बच्ची की हत्या कर दफनाया, पुलिस ने कई सप्ताह बाद किया गिरफ्तार
महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक दंपति द्वारा अपनी 18 महीने की बच्ची की कथित तौर पर हत्या किए जाने और शव को चुपचाप एक कब्रिस्तान में दफनाने की घटना के तीन सप्ताह से अधिक समय बाद पुलिस ने शव को कब्र से बाहर निकाला और पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया.
ठाणे, 11 अप्रैल : महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक दंपति द्वारा अपनी 18 महीने की बच्ची की कथित तौर पर हत्या किए जाने और शव को चुपचाप एक कब्रिस्तान में दफनाने की घटना के तीन सप्ताह से अधिक समय बाद पुलिस ने शव को कब्र से बाहर निकाला और पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस को किसी अनजान व्यक्ति ने पत्र भेज कर घटना की जानकारी दी थी. उन्होंने बताया कि शहर के मुंब्रा में रहने वाले जाहिद शेख (38) और उसकी पत्नी (28) नूरामी को 18 मार्च को की गई हत्या के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार किया गया.
मुंब्रा पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक अनिल शिंदे ने बताया, ‘‘पुलिस को हाल में एक गुमनाम पत्र मिला था जिसमें बताया गया था कि दंपति ने अपनी बच्ची लबीबा की हत्या कर शव को चुपचाप कब्रिस्तान में दफना दिया है. पुलिस ने जांच शुरू की और दंपति को हिरासत में ले लिया. शुरुआत में आरोपियों ने सहयोग नहीं किया, लेकिन बाद में उन्होंने जुर्म की पूरी दास्तां सुनाई. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि उन्होंने बच्ची की हत्या क्यों की.’’ यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: गुजरात के पूर्व कांग्रेस नेता रोहन गुप्ता ने ज्वाइन किया बीजेपी, कांग्रेस पर लगाया ‘सनातन’ के अपमान का आरोप- VIDEO
उन्होंने बताया,‘‘ दंपति ने बताया कि उन्होंने 18मार्च को अपनी बच्ची की हत्या की और शव को एक स्थानीय कब्रिस्तान में दफना दिया. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्र से निकाला. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बच्ची के सिर और शरीर के अन्य हिस्से में चोट के निशान होने की बात सामने आई है.’’
दंपति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस निरीक्षक (अपराध) एस ए दावने ने बताया कि दंपति को बुधवार को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और उन्हें 15 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.