BJP on Congress: भ्रष्ट कांग्रेस सरकार ने हिमाचल प्रदेश को ‘दिवालिया होने की कगार’ पर ला दिया है; भाजपा

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को आरोप लगाया कि ‘‘भ्रष्ट’’ सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने राज्य को ‘‘दिवालिया होने की कगार’’ पर ला दिया है.

BJP and Congress (img: Wikimedia commons)

शिमला, 10 दिसंबर : हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को आरोप लगाया कि ‘‘भ्रष्ट’’ सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने राज्य को ‘‘दिवालिया होने की कगार’’ पर ला दिया है.

राज्य में कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम आयोजन से एक दिन पहले यहां भाजपा की ‘‘आक्रोश रैली’’ को संबोधित करते हुए ठाकुर ने कहा, ‘‘कांग्रेस सत्ता में दो साल पूरे होने पर क्या जश्न मना रही है, जबकि उसके पास दिखाने के लिए कोई उपलब्धि नहीं है?’’

उन्होंने कहा कि भाजपा इस कार्यक्रम का विरोध कर रही है, जिसे उन्होंने ‘‘बर्बाद होने का जश्न’’ करार दिया. यह भी पढ़ें : Delhi Election 2025: ‘दिल्ली में अपने बलबूते पर चुनाव लड़ेगी AAP’, केजरीवाल ने खारिज की गठबंधन की बात

राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को उनके मासिक वेतन नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए ठाकुर ने दावा किया कि ‘आउसोर्स’ कर्मचारी भी पिछले चार माह से अपने वेतन का इंतजार कर रहे हैं.

Share Now

\