कोरोना वायरस : ब्रिटेन ने स्वास्थ्य कर्मियों के परिवारों के लिए पेश की 60,000 पौंड की नयी बीमा योजना

लंदन, 28 अप्रैल ब्रिटेन ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा से जुड़े कर्मियों के परिवारों के लिए 60,000 पौंड की नयी बीमा योजना पेश की। कोरोना वायरस संकट से निपटने में अपनी जान गंवाने वाले स्वास्थ्यकर्मियों के परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा।

देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 21,000 के पार जा चुकी है।

ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने सोमवार को डाउनिंग स्ट्रीट (प्रधानमंत्री का आधिकारिक आवास) पर दैनिक प्रेसवार्ता में इस योजना की घोषणा की।

हैनकॉक ने कहा, ‘‘कोई भी राशि किसी अपने की जान के नुकसान की भरपाई नहीं कर सकती। सरकार शोकाकुल परिवारों की मदद के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे मेरी इस जिम्मेदारी का पूरी तरह एहसास है कि हमें उनके (स्वास्थ्य कर्मियों के) प्रियजन की देखभाल करनी है।’’

हैनकॉक ने कहा कि सरकार के तौर पर वे अन्य पेशेवरों के बारे में भी सोच रहे हैं जो कोरोना वायरस संक्रमण के वक्त भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं और उनके पास इस तरह की कोई योजना नहीं है। सरकार इसकी जरूरत पर भी विचार कर रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)