मथुरा में महिला चिकित्सक समेत तीन और लोग पाए गए कोरोना वायरस से संक्रमित

मथुरा जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन और मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 153 हो गई है. मथुरा जिले में अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 153 हो गई है, जिनमें से 72 लोगों का उपचार चल रहा है और सात लोगों की मौत हो चुकी है.

कोरोना से जंग | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

मथुरा/उत्तर प्रदेश, 13 जून: मथुरा जिले में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के तीन और मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 153 हो गई है. जन संपर्क अधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह (Jitendra Kumar Singh) ने बताया कि ‘केडी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल’ की 60 वर्षीय महिला चिकित्सक संक्रमित पाई गई है.

इसके अलावा अस्थाई जेल में रखे गए दो कैदी संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से एक कैदी निकटवर्ती भरतपुर जिले के मलूनी गांव का 24 वर्षीय युवक है तथा दूसरा कैदी वृन्दावन (Vridavan) थाना क्षेत्र के भदाल गांव का 40 वर्षीय व्यक्ति है.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी: कोविड-19 संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार पहुंची

मथुरा जिले में अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 153 हो गई है, जिनमें से 72 लोगों का उपचार चल रहा है और सात लोगों की मौत हो चुकी है. शेष लोग इलाज के पश्चात स्वस्थ हो गए हैं.

Share Now

\