विदेश की खबरें | कोरोना वायरस अब भी सामुदायिक स्तर पर : सिंगापुर के मंत्री

सिंगापुर, 14 अक्टूबर कोरोना वायरस अभी खत्म नहीं हुआ है और अब भी यह सामुदायिक स्तर पर है। सिंगापुर के एक वरिष्ठ मंत्री ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए कोविड-19 के मामलों में कमी आने के बावजूद लोगों को इससे सतर्क रहने की चेतावनी दी।

देश में स्थानीय समुदाय या मजदूरों की डॉरमेटरी से कोविड-19 के नये मामले सामने नहीं आने के एक दिन बाद शिक्षा मंत्री लॉरेंस वोंग का यह बयान सामने आया है।

यह भी पढ़े | Nepal and Pakistan Re-Elected in the UNHRC: संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में फिर से चुना गया पाकिस्तान और नेपाल, चीन के प्रदर्शन में गिरावट.

वोंग ने कहा, ‘‘वायरस का खात्मा नहीं हुआ है। यह अब भी हमारे समुदाय के बीच है।’’ वह कोविड-19 से निपटने के लिए बने बहुमंत्रालयी कार्य बल के सह-अध्यक्ष भी हैं।

वोंग ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘‘आज (मंगलवार को) संख्या शून्य है, लेकिन आने वाले समय में नये मामले सामने आ सकते हैं।’’

यह भी पढ़े | COVID-19 Vaccine Update: जॉनसन एंड जॉनसन ने ब्राजील में रद्द किए COVID19 वैक्सीन के ट्रायल्स.

वोंग ने कहा कि वह समझते हैं कि लोग वर्तमान उपायों से थक चुके हैं और चाहतें हैं कि अधिक गतिविधियां बहाल हों।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें अब भी सुरक्षा मानकों को अपनाना होगा और सभी आवश्यक सुरक्षा मानकों का अनुशासित रहते हुए पालन करना होगा।’’

इस बीच बुधवार को सिंगापुर में कोविड-19 के पांच नये मामले सामने आए, जिनमें तीन बाहर से आए लोग हैं, जबकि दो मरीज स्थानीय समुदाय से हैं।

नये मामलों के साथ सिंगापुर में कोविड-19 के 57,889 मामले हो गए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)