विदेश की खबरें | कोरोना वायरस: ईरान में कारोबारी संस्थानों को शाम छह बजे बंद करने का आदेश

वैश्विक महामारी फैलने के बाद से ईरान में पहली बार इस प्रकार का प्रतिबंध लागू किया गया है।

तेहरान में रेस्तरां एवं गैर आवश्यक कारोबारों को एक महीने तक शाम छह बजे बंद कर देने के आदेश दिए गए हैं।

यह भी पढ़े | Female Bodybuilder And Pornstar’ Joanna Thomas Mysterious Death: महिला बॉडीबिल्डर और पोर्नस्टार जोआना थॉमस की हुई थी रहस्यमयी मौत.

ईरान में इस महामारी से 38,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बावजूद देश आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण सख्ती से लॉकडाउन लागू करने से बच रहा है।

तेहरान के गवर्नर अनौशिरावन बांदपा ने कहा कि प्राधिकारी यातायात पर रात में प्रतिबंध लगाने जैसे और कदम उठा सकते हैं ताकि ईरानी लोगों को पार्टियों में जाने से रोका जा सके।

यह भी पढ़े | ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे पाकिस्तान, क्षेत्रीय मुद्दों और द्विपक्षीय संबंधों पर करेंगे बातचीत.

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)