संक्रमण के 20 लाख से ज्यादा मामले
सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर बनाई गई एएफपी की तालिका के मुताबिक, 193 देशों में कोरोना वायरस के कम से कम 2,001,204 मामले हैं। इनमें से दुनिया भर में 126,898 लोगों की मौत हो चुकी है।
इस बीमारी से सबसे ज्यादा मौतें अमेरिका में हुई हैं, जहां संक्रमण के कारण 26,059 लोगों की जान गई है और 609,516 लोग वायरस से संक्रमित हैं।
इसके बाद इटली में कोरोना वायरस से 21,067 लोगों की मौत हुई। कोविड-19 ने स्पेन में 18,879, फ्रांस में 15,729 और ब्रिटेन में 12,107 लोगों की जान ले ली।
जर्मनी लॉकडाउन बढ़ाएगा
जर्मनी तीन मई तक पाबंदियों को बढ़ाएगा, जिसके तहत स्कूल बंद रहेंगे। क्षेत्रीय सरकार के सूत्रों ने चांसलर एंजेला मार्केल से चर्चा से पहले यह जानकारी दी है।
डेनमार्क ने कुछ स्कूल खोले
एक महीने के बाद डेनमार्क में स्कूल खुलना शुरू हो गए हैं। प्राथमिक स्कूल खुलना शुरू हो गए हैं, लेकिन कक्षाएं देश की करीब आधी नगर पालिकाओं में लगनी शुरू हुई हैं।
एएफपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)