अगरतला, 21 जुलाई त्रिपुरा में बीएसएफ के 19 कर्मियों समेत 202 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद इस महामारी से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 3,094 हो गई है।
अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि बीते 24 घंटे में दो और लोगों की कोविड-19 से मौत के बाद मृतकों की संख्या सात हो गई है।
उन्होंने कहा कि सोमवार को अगरतला सरकारी मेडिकल कॉलेज में 80 और 62 साल की दो महिलाओं की मौत हो गई। वे दोनों हृदय संबंधी रोगों से जूझ रही थीं।
त्रिपुरा में कोविड-19 का पहला मामला नौ जून को सामने आया था। राज्य में अभी तक कोरोना वायरस के जितने रोगियों की मौत हुई है, उन सभी को दूसरी बीमारियां भी थीं।
राज्य के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने सोमवार रात ट्वीट किया, ''4,747 लोगों के नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 202 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनमें बीएसएफ के 19 कर्मी शामिल हैं। आज कोविड-19 के दो रोगियों की मौत हो गई।''
उन्होंने कहा कि सोमवार को 86 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)