नयी दिल्ली, 21अक्टूबर राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 47 लोगों की मौत हो गई और इस प्रकार संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 6,128 हो गई,वहीं संक्रमण के 3,686 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामले 3.4 लाख के पार चले गए।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
यह भी पढ़े | कोरोना के मुंबई में आज 1609 नए केस मिले, 48 की गई जान: 21 अक्टूबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
उन्होंने बताया कि एक दिन पहले की गई 59,064 जांचों में 3,686 नए मामले सामने आए।
सरकार की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार 47 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई जिससे संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 6,128 हो गई।
गौरतलब है कि 10 अक्टूबर को और 29 सितंबर को, शहर में 48 लोगों की मौत हुई, जो कि 16 जुलाई के बाद से एक दिन में हुई मौत की सबसे अधिक संख्या है। दिल्ली में 16 जुलाई को 58 लोगों की मौत हुई थी।
बुधवार को उपचाराधीन मामलों की संख्या 24,217 हो गई।
बुलेटिन के अनुसार शहर में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,40,436 हो गए हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)