देश की खबरें | मेघालय में आठ और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण

शिलांग, छह जुलाई मेघालय में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के पांच कर्मियों समेत आठ लोगों में सोमवार को कोविड-19 की पुष्टि हुई।

मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | राजधानी दिल्ली में COVID-19 से संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख के पार पहुंचा, 24 घंटे में 1379 नए केस.

संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद अब राज्य में 36 मरीजों का इलाज चल रहा है।

मुख्यमंत्री ने ट्विटर समेत अपने सोशल मीडिया खातों पर यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | कोरोना काल में डायरिया, सरदर्द, उल्टी हो सकती है जानलेवा, इन बीमारियों से रहें सावधान.

उन्होंने कहा, “राज्य में सात लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। एक री भोई से, छह शिलांग से (पांच बीएसएफ कर्मी और एक गुवाहाटी से लौटा व्यक्ति।)”

सोमवार को लिखी एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा था कि असम से वापस आए एक व्यक्ति में तुरा में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी।

मेघालय में अब तक कोविड-19 के कुल 80 मामले सामने आ चुके हैं।

एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि अब तक महामारी से एक व्यक्ति की मौत हुई है 43 मरीज ठीक हो चुके हैं।

राज्य में बीएसएफ के अब तक 17 कर्मियों में कोविड-19 की पुष्टि हो चुकी है।

अधिकारी ने कहा कि राज्य में कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए री भोई और तुरा जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग के पास लोगों की औचक जांच की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)