असम में 16 वर्षीय किशोरी में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि
जमात

गुवाहाटी, 28 अप्रैल असम में मंगलवार को 16 वर्षीय किशोरी कोरोना वायरस से संक्रमित पायी गई, जिसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 36 पहुंच गयी।

असम के स्वास्थ्य राज्यमंत्री हिमंत विश्व सरमा ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कुल 36 में से केवल आठ मामले सक्रिय हैं।

मंत्री ने ट्वीट कर बताया कि सलमारा बंगाईगांव की यह लड़की तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए एक व्यक्ति से संक्रमित हुए दूसरे व्यक्ति के संपर्क में आयी थी।

उन्होंने बताया कि जब किशोरी में संक्रमण की पुष्टि हुई, तो उस वक्त वह घर में पृथक-वास में थी।

उन्होंने ट्वीट किया, “सलमारा बंगाईगांव की 16 वर्षीय किशोरी में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। वह मरकज में शामिल होने वाले एक व्यक्ति के संपर्क में आए किसी अन्य व्यक्ति के संपर्क में आने से संक्रमित हुई है। असम में कोविड-19 से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 36 पहुंच गई है। हालांकि, अस्पताल में केवल आठ सक्रिय मामले हैं।”

राज्य में 23 अप्रैल को कोविड-19 का आखिरी मामला सामने आया था।

असम की छह प्रयोगशालाओं में अब तक 8,117 नमूनों की जांच की गई है। राज्य में इस संक्रमण से अब तक एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है, जबकि 27 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)