चंडीगढ़, 31 मई हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण के 168 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से 97 मामले अकेले गुरुग्राम से हैं। राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 2,091 हो गए हैं।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के दैनिक बुलेटिन में कहा गया है कि एक दिन पहले गुरुग्राम में एक दिन में सर्वाधिक 157 नए मामले सामने आए थे और अब 97मामले सामने आने से दिल्ली से सटे इस जिले में संक्रमण के मामले 774 पर पहुंच गए हैं।
पिछले एक महीने में हरियाणा में कोरोना वायरस के मामलों में छह गुना वृद्धि हुई है। यहां 30 अप्रैल को संक्रमण के 339 मामले थे जो 31 मई को बढ़कर 2,091 पर पहुंच गए।
बुलेटिन के अनुसार रविवार को जो नए मामले सामने आए हैं उनमें फरीदाबाद में 28, भिवानी में 20, हिसार में नौ, अंबाला और कुरुक्षेत्र में चार-चार, नारनौल और करनाल में दो-दो और पानीपत और पलवल में एक-एक मामला शामिल हैं।
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को कहा था कि अगर दिल्ली से असर नहीं पड़ा होता तो राज्य कोरोना वायरस के मोर्चे पर बहुत बेहतर होता। उन्होंने कहा कि ‘‘70 से 80 प्रतिशत मामले (हरियाणा में)राष्ट्रीय राजधानी से सटे जिलों में हैं ”।
इस बीच राज्य में 1,023 मरीजों का उपचार चल रहा है, जबकि 1,048 मरीज ठीक हो चुके हैं। रविवार को राज्य में ठीक होने वालों की दर 50.12 प्रतिशत थी।
राज्य में 20 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY