विदेश की खबरें | पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर हुए 2,13,470
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. पाकिस्तान में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस के 4,133 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,13,470 हो गई है।
इस्लामाबाद, एक जुलाई पाकिस्तान में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस के 4,133 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,13,470 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।
यह भी पढ़े | निगार जौहर बनी पाकिस्तान की पहली महिला लेफ्टिनेंट जनरल.
मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कोविड-19 के 1,00,802 मरीज ठीक हो चुके हैं।
मंत्रालय ने कहा कि पिछले चौबीस घंटे में संक्रमण से 91 लोगों की जान जा चुकी है जिसके बाद कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,395 हो गई है।
यह भी पढ़े | पाकिस्तान एयरलाइंस को बड़ा झटका, EASA ने 6 महीने के लिए यूरोप आने वाले विमानों पर लगाया बैन.
मंत्रालय के अनुसार 2,741 अन्य मरीजों की हालत नाजुक है।
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में कोविड-19 के सर्वाधिक 84,640 मामले सामने आए हैं।
इसके अलावा पंजाब में 76,262, खैबर पख्तूनख्वा में 26,598, इस्लामाबाद में 12,912, बलूचिस्तान में 10,476, गिलगित बल्तिस्तान में 1,489 और पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर में 1,093 मामले सामने आए हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)