देश की खबरें | कोरोना वायरस: ओडिशा में संक्रमण के मामले 18,000 के पार पहुंचे, मृतक संख्या बढ़कर 97 हुई
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भुवनेश्वर, 20 जुलाई ओडिशा में 673 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 18,000 को पार कर गई। संक्रमण से छह और मरीजों की मौत हो जाने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 97 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि संक्रमण के 673 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 18,110 हो गई।

यह भी पढ़े | Rajasthan Political Crisis: हॉर्स ट्रेडिंग' के मामले में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को राजस्थान पुलिस ने भेजा समन, पूछताछ के लिए मांगा समय.

अधिकारी ने बताया कि जिन छह और लोगों की मौत हुई है, उनमें से पांच लोगों की मौत राज्य में संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित गंजाम जिले में हुई और एक व्यक्ति की मौत गजपति में हुई।

संक्रमण के नए मामले 23 जिलों में सामने आए।

यह भी पढ़े | असम: बाढ़ की चपेट में आने से छह और लोगों की मौत, कुल संख्या 84 हुई.

उन्होंने बताया कि संक्रमण के नए मामलों में से 446 मामले विभिन्न पृथक-वास केंद्रों में सामने आए।

अधिकारी ने बताया कि संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)