काठमांडू, तीन जून नेपाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 200 से अधिक नए मामले सामने आए और इसी के साथ बुधवार को देश में कोविड-19 के मामले बढ़ कर 2,300 पर पहुंच गए हैं। मृतक संख्या नौ हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
यह भी पढ़े | पाकिस्तान में कोरोना का कहर, COVID-19 से संक्रमित दो विधायकों हुई मौत.
मंत्रालय के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण के 76 मामले कपिलवस्तु से, रूपनदेही से 26, सरलाही से 15 और 11 मामले रौताहट से सामने आए हैं।
मंत्रालय ने बताया कि महोत्तारी से नौ, नवलपरासी और सुनसारी से आठ-आठ, कलिकोट , दाइलेख और परसा से सात-सात, डांग से पांच, काठमांडू और तपलेजंग से तीन-तीन मरीजों का पता चला है।
यह भी पढ़े | कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ आया अमेरिका, अगले हफ्ते भेजेगा 100 वेंटीलेटर्स.
देश में कोविड-19 के मामले बढ़कर 2,300 हो गए हैं।
मंत्रालय ने कहा कि इस बीच, दोलखा जिले के एक 76 वर्षीय एक संक्रमित व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिससे देश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या नौ हो गई है।
वर्तमान में कुल 2,013 लोगों में संक्रमण है और उनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। अब तक 80,267 लोगों का परीक्षण किया गया है।
नेपाल ने सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को 14 जून तक निलंबित कर दिया है।
पिछले सप्ताह राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री ओली ने कहा था कि उनकी सरकार कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने और नियंत्रित करने की पूरी कोशिश कर रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)