देश की खबरें | बिहार में कोरोना वायरस संक्रमित मामलों की संख्या बढकर 3006 हुई
जियो

पटना, 27 मई बिहार में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 38 नये मामलों के प्रकाश में आने के साथ ही प्रदेश में कोविड-19 के मामले बढकर 3006 हो गये हैं ।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामलों में अररिया के 14, मधेपुरा के नौ, सारण एवं दरभंगा के चार-चार, सहरसा के तीन, बेगूसराय के दो, वैशाली एवं किशनगंज के एक—एक मामले शामिल हैं ।

यह भी पढ़े | India-China Border Tension: चीन से तनाव पर रविशंकर प्रसाद बोले-नरेंद्र मोदी के भारत को कोई आंख नहीं दिखा सकता.

गौरतलब है कि बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अबतक कुल 14 मरीजों की मौत हो चुकी है।

बिहार में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 217 मामले पटना में आए हैं जबकि रोहतास में 201, बेगूसराय में 159, मुंगेर में 148, मधुबनी में 176, खगडिया में 143, कटिहार में 134, बक्सर में 114, जहानाबाद में 112, बांका में 106, गोपालगंज में 99, नालंदा में 91, भागलपुर में 95, पूर्वी चंपारण में 83, नवादा में 71, दरभंगा में 70, सिवान में 66, समस्तीपुर में 63, वैशाली में 60, औरंगाबाद 59, सहरसा में 58, सुपौल में 55, गया में 53, मधेपुरा एवं शेखपुरा में 52, कैमूर में 49, भोजपुर एवं सारण में 47—47, पूर्णिया में 45, पश्चिम चंपारण में 42, सीतामढी में 39, मुजफ्फरपुर में 38, अरवल में 34, लखीसराय एवं किशनगंज में 32—32, जमुई में 29, अररिया में 28 तथा शिवहर में एक मामला प्रकाश में आया है।

यह भी पढ़े | Locust Attack in India: फसलों को टिड्डी दल से बचाने हो रही तैयार, किसानों को बताए जा रहे हैं ये उपाय.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार तीन मई से अबतक कोरोना वायरस के जो मामले सामने आए हैं, उनमें प्रवासी श्रमिकों की संख्या 1900 रही है, जो इस अवधि में सामने आए मामलों का लगभग 80 प्रतिशत है।

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमितों में महाराष्ट्र से आए 447, दिल्ली से आए 428, गुजरात से आए 287, हरियाणा से आए 166, उत्तर प्रदेश से आए 103, राजस्थान से आए 102, पश्चिम बंगाल से आए 85 और तेलंगाना से आए 84 प्रवासी शामिल हैं।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार के अनुसार 1026 श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 15.41 लाख प्रवासी श्रमिक लाकडाउन के दौरान बिहार में वापस आए हैं और अन्य 5.29 लाख लोग 321 विशेष ट्रेनों से आने वाले हैं।

अनवर

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)