रांची, 30 दिसंबर झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित पांच और व्यक्तियों की मौत हो गयी, जिसके चलते राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,025 हो गयी है, जबकि संक्रमण के 230 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या अब बढ़कर 1,14,650 हो गयी।
स्वास्थ्य विभाग की बुधवार जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में पांच और मरीजों की मौत हो गयी, जिससे राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,025 हो गयी है।
इसके अलावा, राज्य में संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 230 नये मामले सामने आए हैं, जिन्हें मिलाकर अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1,14,650 हो गयी है।
झारखंड में संक्रमित हुए 1,12,021 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा 1,604 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है, जबकि 1,025 अन्य की मौत हो चुकी है।
राज्य में पिछले 24 घंटे में पांच संक्रमितों की मौत हो गयी, जिनमें से तीन लोगों की मौत रांची में और एक-एक व्यक्ति की मौत पूर्वी सिंहभूम और धनबाद में हुई।
पिछले 24 घंटे में कुल 14,533 नमूनों की जांच की गयी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)