पंजाब में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 130 हुए

चंडीगढ़, नौ अप्रैल पंजाब में बृहस्पतिवार को कोविड-19 संक्रमण के 24 नये मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 130 हो गई है।

अधिकारियों ने बताया कि इसके अलावा कोविड-19 के कारण दो और लोगों की मौत हो गई है जिससे मरने वालों की संख्या 10 हो चुकी है।

कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के साथ ही राज्य के 17 जिले इसकी चपेट में आ गए हैं और मुक्तसर तथा संगरूर में पहली बार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि बरनाला की 52 वर्षीय एक महिला की बुधवार को लुधियाना के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। उसमें कोरोना वायरस जैसे लक्षण थे।

लुधियाना के सिविल सर्जन राजेश बग्गा ने कहा कि महिला की मौत से पहले लिए गए नमूने बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाए गए।

अधिकारियों ने बताया कि रूपनगर के 55 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत बुधवार को चंडीगढ़ में पीजीआईएमईआर में हो गई।

मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक नये मामलों में से सात मोहाली में सामने आए हैं, छह मानसा में, लुधियाना और जालंधर में चार-चार जबकि मुक्तसर, संगरूर और बरनाला में एक-एक मामले सामने आए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)