मुंबई, 22 अप्रैल महानगर में बुधवार को कोरोना वायरस के 309 नए मामले आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,754 तक पुहंच गई।
यह जानकारी बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने दी।
बीएमसी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि 10 और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 160 तक पहुंच गई है। मौत के 10 नए मामलों में सात मामले ऐसे हैं जिनमें लोगों की जान 14 से 18 अप्रैल के बीच हुई थी, लेकिन उनकी मौत कोरोना वायरस से होने की पुष्टि अब हुई है।
इसमें कहा गया कि मुंबई में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 3,169 है, 425 लोगों को अब तक अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। इनमें से 17 लोगों को पिछले 24 घंटे में छुट्टी दी गई है।
इस बीच, घनी आबादी वाले धारावी इलाके में नौ नए मामलों के साथ कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 189 हो गई है।
बीएमसी के एक अधिकारी ने कहा कि धारावी में अब तक कोविड-19 से 12 लोगों की मौत हो चुकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)