COVID19 Cases in Andaman and Nicobar: अंडमान-निकोबार में कोरोना वायरस संक्रमण के आकड़ें बढ़कर 3,744 हुए, 29 नए संक्रमित मामले दर्ज
अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोरोना वायरस संक्रमण के 32 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या शुक्रवार को बढ़कर 3,744 हो गई. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के दौरान 29 नए मामले सामने आए, वहीं तीन लोगों ने हाल में यात्रा की थी.
पोर्ट ब्लेयर, 25 सितंबर: अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 32 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या शुक्रवार को बढ़कर 3,744 हो गई. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के दौरान 29 नए मामले सामने आए, वहीं तीन लोगों ने हाल में यात्रा की थी.
अधिकारी ने बताया कि नौ और संक्रमित लोग स्वस्थ हो गए हैं. उन्होंने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में इस समय 189 लोग उपचाराधीन हैं, 3,503 लोग संक्रमणमुक्त हो गए हैं और अब तक 52 लोगों की मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: Coronavirus in Delhi: दिल्ली में कोविड-19 के 3834 नए मामले, 36 मरीजों की मौत
बता दें कि भारत में आज पिछले 24 घंटों में COVID19 संक्रमण के 86,052 नए मामले सामनें हैं साथ ही 1,141 संक्रमितों की मौत भी हुई है, इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों का आकड़ा 58 लाख के पार कर गया.