देश की खबरें | कोरोना वायरसः जम्मू कश्मीर में संक्रमण के 75 नए मामले सामने आए, संक्रमितों की संख्या 5298 हुई

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को 75 और लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए। इसके बाद केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 5,298 हो गई।

जियो

श्रीनगर, 16 जून जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को 75 और लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए। इसके बाद केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 5,298 हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू क्षेत्र से 16 मामले और कश्मीर क्षेत्र से 59 मामले सामने आए हैं।

यह भी पढ़े | चीन के साथ झड़प में शहीद हुए जवानों के प्रति राहुल गांधी ने व्यक्त की संवेदना: 16 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

प्रदेश में मंगलवार को सामने आए मरीजों में 23 वे लोग भी शामिल हैं जो हाल में जम्मू-कश्मीर लौटे हैं।

अधिकारियों ने बताया कि मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में सबसे ज्यादा 14 मामले सामने आए। इसके बाद श्रीनगर और अनंतनाग में 10-10 मामले आए।

यह भी पढ़े | Rajya Sabha polls 2020: झारखंड में राज्यसभा चुनाव में जीत को लेकर बीजेपी आश्वस्त.

उन्होंने बताया कि जम्मू, रामबन, डोडा, रियासी और किश्तवाड़ में कोई नया मामला नहीं आया है।

एक अधिकारी ने बताया कि जम्मू कश्मीर में कुल मामलों की संख्या 5298 हैं। इनमें से 4091 कश्मीर में और 1207 मामले जम्मू क्षेत्र से हैं।

जम्मू कश्मीर में अबतक 63 मरीजों की संक्रमण से मौत हो चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\