मेघालय में कोरोना वायरस के 76 नए मामले आए सामनें, कुल संक्रमितों की संख्या 312
कोरोना वायरस (Photo Credits: IANS)

शिलांग, 11 जुलाई: मेघालय में शनिवार को कोरोना वायरस के एक दिन में सबसे ज्यादा 76 मरीजों की पुष्टि हुई. इसके साथ ही राज्य में कुल मामले बढ़कर 312 हो गए. अधिकारियों ने बताया कि राज्य में 215 मरीजों का इलाज चल रहा है जिनमें 132 बीएसएफ के कर्मी हैं जो यहां अपने सीमांत मुख्यालय में तैनात हैं. मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा (Conrad Sangma) ने बताया, " मेघालय में 76 और लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. "

राज्य में अबतक 45 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं जबकि दो मरीजों की मौत हो गई है. कोरोना महामारी पर अंकुश लगाने के लिए PM मोदी ने की अहम बैठक, गृहमंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन समेत कई वरिष्ठ अधिकारी थे मौजूद"

यह भी पढ़ें: बिहार: प्रशांत किशोर ने CM नीतीश कुमार पर बोला हमला, कहा- यह वक्त कोरोना वायरस से लड़ने का है, चुनाव लड़ने का नहीं

एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में पिछले दो-तीन दिनों में 170 नए मामले सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि दोपहर के बाद और नमूनों की रिपोर्ट आने की उम्मीद है जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़ सकती है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)