Coronavirus: महाराष्ट्र में एक दिन में सर्वाधिक 1,602 मामले सामने आए, मृतकों की तादाद एक हजार के पार
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलों का बढ़ना लगातार जारी है और बृहस्पतिवार को राज्य में 1,602 नए मामले सामने आए. इसी के साथ राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 27,524 हो गयी.
मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलों का बढ़ना लगातार जारी है और बृहस्पतिवार को राज्य में 1,602 नए मामले सामने आए. इसी के साथ राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 27,524 हो गयी. वहीं कोरोना वायरस संक्रमण से 44 मरीजों की मौत भी हो गयी जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 1,019 तक पहुंच गयी.
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य में 1,602 नए मामले सामने आए जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है. इससे पहले बुधवार को सर्वाधिक 1495 मामले सामने आए थे. उन्होंने बताया कि 512 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी.
राज्य में अब तक 6,059 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में अब भी 20,441 लोग इससे संक्रमित हैं.
मृतकों में 25 लोग मुंबई के थे. मुंबई में अब तक इस रोग के कारण 621 लोगों की मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से चार और मौत, 206 नये मामले
मुंबई में अब तक कोरोना वायरस के 16,738 मामले सामने आ चुके हैं. पुणे भी कोरोना वायरस का एक अहम केंद्र बना हुआ है जहां अब तक 2,977 मामले सामने आ चुके हैं और 166 लोगों की मौत हो चुकी है.