देश की खबरें | कोरोना : बृहन्मुंबई नगर निगम ने ऑक्सीजन संबंधी आकस्मिक स्थिति रोकने के लिए प्रक्रिया तय की

मुंबई, 23 अप्रैल बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने शुक्रवार को यहां घोषणा की कि उसने कोविड-19 महामारी के बीच ऑक्सीजन की आपूर्ति के कारण किसी भी आकस्मिक स्थिति को रोकने के लिए एक प्रक्रिया तय की है।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, बीएमसी ने नगर के सभी अस्पतालों और नागरिक प्रशासन के विभिन्न विभागों को दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करने को कहा है।

नयी प्रक्रिया के अनुसार, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिक विभागों के मुख्य इंजीनियर वार्ड-वार सभी निजी कोविड अस्पतालों, उनके ऑक्सीजन आपूर्तिकर्ताओं और उनके पास मौजूद सिलेंडर के बारे में आंकड़े एकत्र करेंगे।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह जानकारी बीएमसी के वार्ड नियंत्रण और खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) को दी जाएगी।

इसमें कहा गया है कि अस्पतालों को कम से कम 24 घंटे पहले या उनके समझौते के अनुसार ऑक्सीजन की मांग दर्ज करानी होगी।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि अगर 16 घंटे के भीतर ऑक्सीजन की आपूर्ति उपलब्ध नहीं हुयी तो अस्पतालों को वार्ड नियंत्रण कक्षों को सूचित करना होगा।

पिछले दिनों नगर निकाय को एक हफ्ते में दो बार ऑक्सीजन संबंधी आकस्मिक स्थिति का सामना करना पड़ा। इसके बाद यह कदम उठाया गया है। निकाय को घाटकोपर के एक निजी अस्पताल में सिलेंडरों की व्यवस्था करनी पड़ी और आपूर्ति को लेकर छह अस्पतालों से 168 कोविड रोगियों को अन्यत्र स्थानांतरित करना पड़ा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)