नयी दिल्ली, 31 जुलाई अमेरिका के ट्रंप प्रशासन द्वारा तांबे के आयात पर 50 प्रतिशत शुल्क लगाने की योजना की घोषणा के बाद बृहस्पतिवार को वायदा कारोबार में तांबे की कीमतें 36 रुपये गिरकर 861.70 रुपये प्रति किलोग्राम के सर्वकालिक निचले स्तर पर आ गईं।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त डिलीवरी वाले तांबे के अनुबंधों की कीमत 35.9 रुपये या चार प्रतिशत की गिरावट के साथ 861.70 रुपये प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गईं।
इस बीच, अमेरिका में तांबे का वायदा भाव लगभग 22 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ4.38 डॉलर प्रति पाउंड पर आ गया। यह रिकॉर्ड स्तर पर एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है।
लंदन मेटल एक्सचेंज में, अक्टूबर डिलीवरी वाले तांबे के वायदा भाव 1.02 प्रतिशत गिरकर 9,698.50 डॉलर प्रति टन पर आ गए।
बुधवार को एक बयान में व्हाइट हाउस ने कहा कि वह एक अगस्त से अर्ध-तैयार तांबे के उत्पादों और तांबे-भारी वस्तुओं पर 50 प्रतिशत शुल्क लगाएगा, लेकिन तांबे के अयस्कों, सांद्रों या कैथोड पर नहीं।
एक्सिस सिक्योरिटीज के अनुसार, तांबे में 20 प्रतिशत से अधिक की भारी गिरावट दर्ज की गई, जो रिकॉर्ड पर एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY