देश की खबरें | नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 40 साल जेल की सजा

बिजनौर (उप्र), आठ नवंबर मानसिक रूप से अस्वस्थ एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने का आरोप साबित होने पर यहां की स्थानीय अदालत ने बुधवार को दोषी व्यक्ति को 40 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई।

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के अनुसार पीड़ित लड़की की मां ने 20 जनवरी, 2022 को थाना स्योहारा में प्राथमिकी दर्ज कराई थी जिसमें उसने हयातनगर के 34 वर्षीय अलीशान पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था।

आरोप के मुताबिक, अलीशान मानसिक रूप से अस्वस्थ 12 वर्षीय लड़की को बिस्कुट दिलाने के बहाने तालाब के पास ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया।

इस मामले की सुनवाई पूरी करते हुए विशेष न्यायालय (पॉक्सो) ने बुधवार को अलीशान को दोषी करार देते हुए 40 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई और 51 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)