खेल की खबरें | सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं बल्कि सभी का निरंतर प्रदर्शन महत्वपूर्ण होगा: अय्यर

दुबई, 30 अगस्त दिल्ली कैपिटल्स के श्रेयस अय्यर ने आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को बतौर कप्तान खुद का सबसे अहम टूर्नामेंट करार करते हुए कहा कि टीम के सभी साथियों को लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा क्योंकि एक खिलाड़ी का प्रदर्शन मायने नहीं रखेगा।

पिछले चरण में दिल्ली कैपिटल्स की टीम सात साल में पहली बार आईपीएल के प्ले ऑफ में पहुंची थी और अब टीम इस बार बेहतर नतीजे की उम्मीद कर रही है।

यह भी पढ़े | IPL 2020 Players’ Update: UAE में गर्मी से परेशान हैं मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा, कहा- यहां बहुत गर्मी है.

अय्यर ने आईपीएलटी20 डॉट कॉम से कहा, ‘‘यह निश्चित रूप से पिछले सत्र से काफी अलग है, लेकिन चुनौतियां मुझे रोमांचित करती हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘कप्तान के तौर पर यह निश्चित रूप से मेरे सबसे अहम टूर्नामेंट में से एक होने वाला है क्योंकि हालात काफी अलग हैं। यह काफी अलग होगा, इसके लिये सबसे महत्वपूर्ण है कि एक बार में एक दिन के बारे में ही सोचा जाये। ’’

यह भी पढ़े | IPL 2020 Update: आईपीएल शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस ने जारी की नई जर्सी, फैंस से की ये अपील.

अय्यर ने कहा, ‘‘हमें प्रत्येक कदम पर क्या चीज करनी है और क्या नहीं, इसके बारे में बताया गया है। हमारी टीम बबल का जो भी हिस्सा है, वो इसका पालन करे, यह अहम होगा। ’’

कोविड-19 महामारी के कारण दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग के 13वें चरण का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक संयुक्त अरब अमीरात में किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘चैम्पियन टीम बनने के लिये ‘पहेली के सारे हिस्सों को सही जगह लगाने’ की जरूरत होती है। ’’

अय्यर ने कहा, ‘‘लेकिन आईपीएल लंबा टूर्नामेंट है और नतीजे ऊपर नीचे होते रहते हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले सत्र में हमारे लिये एक चीज कारगर रही थी कि प्रत्येक मैच में अलग अलग खिलाड़ी मौकों पर आगे आये और हमारी सफलता में यह अहम था और इस साल भी यही महत्वपूर्ण होगा। सिर्फ एक खिलाड़ी के निरंतर प्रदर्शन से नहीं बल्कि कई खिलाड़ियों के प्रदर्शन मायने रखेगा। ’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)