IPL 2020 Update: आईपीएल शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस ने जारी की नई जर्सी, फैंस से की ये अपील
मुंबई इंडियंस (Photo Credits: Facebook)

IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन के शुरू होने में अब महज गिनती के कुछ दिन शेष रह गए हैं. आईपीएल की सभी टीमें आगामी सीजन के लिए संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) पहुंच चुकी हैं. इस बीच पिछले साल की विजेता टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने इस साल के लिए अपनी नई जर्सी जारी की है. मुंबई द्वारा जारी की गई नई जर्सी काफी हद तक पहले जैसी ही है. नई जर्सी के कंधो और कमर पर दोनों तरफ काले रंग की गोल्‍डन पट्टियां बनी हुई हैं. मुंबई ने अपनी इस नई जर्सी को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए बताया है कि फैंस के बुकिंग के लिए भी नई जर्सी उपलब्‍ध रहेगी.

वहीं मुंबई इंडियंस की टीम ने बीते शनिवार से मैदान में प्रैक्टिस करना भी शुरू कर दिया है. टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) समेत कई खिलाड़ियों ने आईपीएल के 13वें सीजन के लिए पहली बार मैदान में प्रैक्टिस की.

यह भी पढ़ें- IPL 2020 Update: BCCI ने अनएकेडमी को बनाया आईपीएल का ऑफिशियल पार्टनर, जानिए कब तक का हुआ करार

बता दें कि प्रैक्टिस के दौरान मुंबई इंडियंस के लगभग सभी खिलाड़ी मैदान में मास्क लगाए हुए नजर आए. आईपीएल की शुरुआत 19 सितंबर को शुरू होगा, वहीं इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा. आईपीएल के सारे मैच शारजाह (Sharjah), दुबई (Dubai) और अबू धाबी (Abu Dhabi) में खेले जाएंगे.

बीसीसीआई (BCCI) ने फिलहाल टूर्नामेंट का कार्यक्रम जारी नहीं किया है. हालांकि समझा जा रहा है कि टूर्नामेंट अभी खतरे में नहीं है, लेकिन एक फ्रेंचाइजी कोविड-19 (COVID-19) हॉटस्पॉट बन रही है, जो धीरे-धीरे अन्य टीमों के साथ-साथ बीसीसीआई के लिए भी एक मुद्दा बन गया है.