जयपुर, 29 जुलाई राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने शुक्रवार को कहा कि संविधान पार्क विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले युवाओं के मन में लोकतंत्र के प्रति आस्था को मजबूत बनाने में मदद करेंगे, जिससे वे राष्ट्र बोध से जुड़कर देशहित में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित होंगे।
मिश्र बीकानेर के राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में नवनिर्मित संविधान पार्क के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा, “राजस्थान के राजकीय विश्वविद्यालयों में संविधान पार्क धीरे-धीरे आकार ले रहे हैं, जो बेहद खुशी की बात है। इसके पीछे मूल भावना यह है कि देश की भावी पीढ़ी इन पार्कों का भ्रमण कर संविधान की उदार संस्कृति का प्रत्यक्ष अनुभव कर सके।”
शुक्रवार सुबह तीन दिवसीय दौरे पर बीकानेर पहुंचे राज्यपाल ने कहा, “जन-जन की राय लेकर वृहद स्तर पर मंथन के बाद भारतीय संविधान को अंतिम रूप दिया गया। इसमें समान रूप से सभी के विकास और कल्याण को सर्वाधिक प्राथमिकता दी गई। संविधान समानता और सामाजिक न्याय के उन सिद्धांतों पर आधारित है, जिसमें व्यक्ति-व्यक्ति में कोई भेद नहीं किया जा सकता।”
उन्होंने कहा कि राजस्थान की अर्थव्यवस्था में कृषि और पशुपालन का बड़ा योगदान है, लिहाजा विश्वविद्यालय इन क्षेत्रों में नवाचार पर जोर दें।
कार्यक्रम में कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि राज्य सरकार किसानों और पशुपालकों के कल्याण के लिए संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रही है।
उन्होंने बताया कि पशुपालन के विकास के लिए प्रदेश में मुख्यमंत्री पशुधन निशुल्क दवा योजना, 102 मोबाइल पशु चिकित्सा सेवा, दुग्ध उत्पादक सहकारी संघों में दिए जा रहे दूध पर पशुपालकों को 5 रुपये प्रति लीटर अनुदान जैसे कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं।
वहीं, कुलपति प्रोफेसर सतीश कुमार गर्ग ने कहा कि विश्वविद्यालय के शार्दूल सदन परिसर में मुख्य द्वार के पास निर्मित संविधान पार्क में संविधान स्तंभ बनाया गया है, जिस पर अशोक चिन्ह एवं तिरंगा लगा हुआ है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)