देश की खबरें | कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए लगातार प्रयास आवश्यक : योगी

मुख्यमंत्री यहां अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में ‘अनलॉक’ व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे । उन्होंने निर्देश दिए कि कोविड एवं गैर कोविड चिकित्सालयों के कार्यों की निरन्तर निगरानी की जाए । इन अस्पतालों से लगातार संवाद बनाकर चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ रखा जाए ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘रैपिड एन्टीजेन’ जांच को बढ़ाने की आवश्यकता है । इस विधि को अपनाकर कम समय में नमूनों के जांच परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं । उन्होंने जांच क्षमता में वृद्धि के लिए लगातार प्रयास किए जाने के भी निर्देश दिए ।

यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटें में कोरोना के 762 नए मामले सामने आए : 26 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने कहा कि मेडिकल इंफेक्शन को रोकने के लिए चिकित्साकर्मियों को सभी सावधानियों की जानकारी उपलब्ध कराई जाए । इसके लिए डॉक्टरों तथा अन्य चिकित्साकर्मियों का प्रशिक्षण लगातार संचालित किया जाए । मेडिकल टीम को संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए पीपीई किट, एन-95 मास्क, दस्ताने एवं सैनेटाइजर आदि की सुचारु व्यवस्था रखी जाए । पुलिस तथा पीएसी के कार्मिकों को संक्रमण से बचाने के लिए सभी सावधानियां बरती जाए ।

कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित करने में बेहतर निगरानी की उपयोगिता का उल्लेख करते हुए योगी ने कहा कि शहरी और ग्रामीण इलाकों में निगरानी समितियों को सक्रिय रखा जाए । स्क्रीनिंग टीम के माध्यम से मेडिकल स्क्रीनिंग का कार्य प्रभावी ढंग से संचालित किया जाए । इसके लिए टीम को ‘इंफ्रारेड थर्मामीटर’ तथा ‘पल्स ऑक्सीमीटर’ उपलब्ध कराए जाएं ।

यह भी पढ़े | MSME Day 2020 With BadaBusiness: 27 जून को MSME बिजनेस पर दुनिया का सबसे बड़ा सत्र देखें LIVE YouTube पर Dr. Vivek Bindra के साथ.

उन्होंने पुलिस गश्त पर भी जोर दिया और कहा कि बाजारों, चौराहों आदि में नियमित तौर पर पैदल गश्त से सुनिश्चित किया जाए कि कहीं भी भीड़ एकत्र न हो । सामाजिक दूरी का पूरी तरह पालन कराया जाए तथा लोग मास्क का अवश्य उपयोग करें ।

योगी ने वृद्धाश्रम, महिला संरक्षण गृह तथा बालगृह में भी जांच कराते हुए संक्रमण को नियंत्रित करने के निर्देश दिए ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आकाशीय बिजली की आपदा से सुरक्षित रखने के उपायों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए । इस सम्बन्ध में बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी लोगों को बताई जाए । उन्होंने कहा कि इन प्रयासों से जनहानि को रोका जा सकेगा । उन्होंने गौवंश के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश भी दिए ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)