भारत के MSMEs ने बिजनेस कोच डॉ विवेक बिंद्रा (Dr. Vivek Bindra) ने दुनिया के सबसे बड़े ऑनलाइन बिजनेस लेसन के लिए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. दुनिया के प्रमुख वीडियो टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म ने घोषणा की कि डॉ विवेक बिंद्रा द्वारा स्थापित एक एड-टेक प्लेटफॉर्म BadaBusiness.com ने स्ट्रीम किए गए सबसे बड़े ऑनलाइन व्यापार और सेल्स लेसंस के लिए दो नए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं. BADABusiness.com के ग्राहकों द्वारा लाइव वेबिनार में शामिल हुए, साथ ही साथ, अपस्किलिंग, प्रशिक्षण और नए व्यावसायिक ज्ञान प्राप्त करने के साधनों की खोज कर 'घर पर सीखने और कमाने' की तलाश में भाग लेने वाले लोग भी इसमें शामिल हुए. ये वेबिनार डॉ विवेक बिंद्रा के ival इंडिया रिवाइवल मिशन ’का एक हिस्सा हैं.
पहला वेबिनार, जिसका नाम लार्जेस्ट ऑनलाइन बिजनेस लेसन है ने 24 अप्रैल, 2020 को रिकॉर्ड बनाया था. बड़ा बिजनेस की मोबाइल पर स्ट्रीम किए गए इस ऑनलाइन सेमिनार में 7.49,180 लॉगइन हुए थे जिसे 3,78,099 प्रतिभागियों ने देखा. 4 घंटे के इस ऑनलाइन सेमिनार में औसत 50,131 कॉनकरेन्सी रही. सेमिनार को कुल 98,54,293 मिनट के लिए देखा गया. इस सेमिनार में भारत के अलावा अन्य देशों के प्रतिभागियों ने भी हिस्सा लिया.
BadaBusiness.com द्वारा दूसरा विश्व रिकॉर्ड 31 मई, 2020 को बनाया गया, जब इसने 95,087 उपस्थित लोगों के साथ अपने सबसे बड़े ऑनलाइन सेल्स लेसन वेबिनार की शुरुआत की. अंतर्राष्ट्रीय MSME दिवस के दिन BadaBusiness.com 27 जून, 2020 को विश्व के सबसे बड़े स्ट्रेटर्जी सेशन की मेजबानी करेगा.
शाम 7:30 बजे यहां देखें लाइव-
शनिवार 27 जून को होने वाले सेशन को आप YouTube पर लाइव देख सकते हैं. इस सेशन को लाइव देखने के लिए ऊपर दिए गए वीडियों पर क्लिक करें. यह लाइव सेशन शनिवार 27 जून को शाम 7:30 बजे होगा. इसे Strategy का महाकुंभ नाम दिया गया है.
कोरोना संकट के समय जब दुनिया की अर्थव्यवस्था लड़खड़ा रही हो ऐसे समय में यह तो वहीं भारतीय उद्यमियों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. ये खिताब भारत से पहले रशिया के नाम था. बड़ा बिजनेस लघु एवं मझोले उद्यमों की मदद और उन्हें आगे बढ़ने के लिये व्यापार रणनीतियों के बारे में जानकारी देता है.
इस सबसे बड़े ऑनलाइन बिजनेस पाठ्यक्रम ने एक नया विश्व रिकार्ड बनाया, इसमें 30 मिनट के लिए 18,693 दर्शक शामिल हुए. इससे पहले, रूस में 2014 में 12,091 लोगों के शामिल होने का रिकार्ड था. इसी प्रकार का एक कार्यक्रम अमेरिका में हुआ जिसमें 8,000 लोग शामिल हुए.