नयी दिल्ली, 20 अगस्त कांग्रेस के सेवा दल ने केंद्र सरकार की ‘जनविरोधी नीतियों’ के खिलाफ शुक्रवार को ‘तिरंगा मार्च’ निकाला।
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर यह ‘तिरंगा मार्च’ निकाला गया।
सेवा दल के मुख्य संगठक लालजी देसाई ने एक बयान में आरोप लगाया कि भाजपा के साल 2014 में सत्ता आने के बाद केंद्र के स्तर पर ‘कुशासन’ देखने को मिला है।
उन्होंने दावा किया, ‘‘लोकतांत्रिक संस्थाओं पर अंकुश लगाया जा रहा है और उन्हें निष्पक्ष ढंग से काम नहीं करने दिया जा रहा है।’’
बयान में कहा गया है कि तिरंगा मार्च निकालकर सरकार की ‘जनविरोधी’ नीतियों का विरोध किया गया।
यह मार्च कांग्रेस मुख्यालय से राजीव गांधी समाधि स्थल ‘वीर भूमि’ तक निकाला गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)