जयपुर, 30 जुलाई कांग्रेस राजस्थान में पेयजल एवं बिजली की समस्या और कानून-व्यवस्था की विफलताओं को लेकर एक एवं दो अगस्त को जिला एवं ब्लाक स्तर पर भाजपा सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने सभी जिला एवं ब्लॉक कांग्रेस समितियों को एक अगस्त और दो अगस्त को जिला एवं ब्लॉक स्तर पर धरना/प्रदर्शन करने के निर्देश दिये हैं।
डोटासरा ने मंगलवार को प्रदेश भर से यहां आये कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की तथा प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ स्थिति पर चर्चा की।
प्रदेश कांग्रेस महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि भाजपा सरकार सत्ता में आने के पश्चात प्रदेशवासियों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने में विफल रही है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में भीषण गर्मी के बावजूद बिजली की आपूर्ति बाधित है तथा गांवों एवं छोटे कस्बों में अघोषित रूप से चार से 18 घंटे तक बिजली की कटौती की जा रही है जिस कारण जनता को कष्ट का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने बिजली के बिलों में ‘फिक्स्ड चार्ज’ की दर को बढ़ाकर आमजन पर आर्थिक बोझ डालने का जनविरोधी निर्णय लिया है।
चतुर्वेदी ने कहा कि राजस्थान में अनेक जिले पेयजल संकट का सामना कर रहे हैं किन्तु राज्य सरकार इन जिलों में प्यास बुझाने में विफल रही है।
उन्होंने दावा किया कि राज्य में कानून-व्यवस्था बेपटरी हो गई है, (राज्य की) राजधानी जयपुर सहित पूरे प्रदेश में महिलाओं के साथ दुष्कर्म, हत्या, अपहरण, चेन की झपटमारी जैसे गंभीर अपराध प्रतिदिन अखबार की सुर्खियां बनते हैं तथा आमजन स्वयं को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि डोटासरा ने सभी जिला एवं ब्लॉक कांग्रेस समितियों को एक अगस्त और दो अगस्त को जिला एवं ब्लॉक स्तर पर धरना/प्रदर्शन आयोजित करने के निर्देश दिये हैं।
कुंज पृथ्वी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)