राज्यसभा उपचुनाव में कांग्रेस नहीं उतारेगी उम्मीदवार, मुरुगन के निर्विरोध चुने जाने की संभावना
केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन की अगले महीने मध्यप्रदेश से राज्यसभा उपचुनाव में निर्विरोध निर्वाचित होने की संभावना प्रबल हो गयी है क्योंकि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने इस चुनाव में अपना उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया है.
भोपाल, 19 सितंबर : केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन (Union Minister L Murugan) की अगले महीने मध्यप्रदेश से राज्यसभा उपचुनाव में निर्विरोध निर्वाचित होने की संभावना प्रबल हो गयी है क्योंकि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने इस चुनाव में अपना उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया है. भाजपा ने शनिवार को मुरुगन को चार अक्टूबर को राज्यसभा के होने वाले उपचुनाव के लिए मध्यप्रदेश से उम्मीदवार घोषित किया है .
तत्कालीन केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत के इस्तीफे के बाद उच्च सदन की एक सीट इस साल जुलाई में खाली हो गयी, गहलोत को कर्नाटक का राज्यपाल बनाया गया है. मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने रविवार को ‘पीटीआई-’ से बातचीत में कहा, ‘‘हम किसी उम्मीदवार को मैदान में नहीं उतारने जा रहे हैं. यह भी पढ़ें : Punjab Politics : इस्तीफे से पहले अमरिंदर ने सोनिया को लिखा पत्र, हालिया घटनाक्रमों पर पीड़ा व्यक्त की
मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष कमलनाथजी ने प्रदेश में एक सीट पर होने वाले राज्यसभा उपचुनाव के लिए पार्टी के किसी भी उम्मीदवार को मैदान में नहीं उतारने का फैसला किया है.’’