रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान, कहा- आपातकाल लगाने वाली कांग्रेस अब भाजपा सरकार पर लोकतंत्र का दमन करने का झूठा आरोप लगा रही
Rajnath Singh (Photo Credit: @EINMilitaryNews)

आगरा: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि आपातकाल लगाने वाली कांग्रेस अब भाजपा सरकार पर लोकतंत्र का दमन करने का झूठा आरोप लगा रही है. सिंह ने उत्तर प्रदेश के आगरा में दो रैलियों को संबोधित किया और कांग्रेस पर निशाना साधा. राजनाथ सिंह ने वर्ष 1975 में इंदिरा गांधी सरकार द्वारा लगाए गए आपातकाल को ‘भारतीय लोकतंत्र का काला अध्याय’ करार देते हुए कहा, ‘‘आपातकाल के दौरान मेरे जैसे लाखों नेताओं को जेल में डाल दिया गया था. मुझे ढाई माह तक बैरक में तनहा रखा गया और मैंने 16 माह जेल में बिताए थे.’’

उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर लोकतंत्र का दमन करने का झूठा आरोप लगा रही है. रक्षा मंत्री ने कहा कि अगर भाजपा लोकतंत्र का गला घोंट रही थी तो कांग्रेस के लिए हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और राजस्थान जैसे राज्यों में सरकार बनाना कैसे संभव हुआ. PM Modi Visits Giza Pyramid Video: मिस्र में गीजा पिरामिड देखने पहुंचे पीएम मोदी, 4,500 साल पुराना है इसका इतिहास

आगरा के जीआईसी मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश का कद बढ़ा है. उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत का कद बढ़ा है. पहले लोग अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की बात को गंभीरता से नहीं लेते थे और कहते थे कि भारत एक गरीब देश है. लेकिन आज सारी दुनिया कान खोलकर सुनती है कि भारत क्या बोल रहा है. इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जाता है.’’

उन्होंने कहा कि कुछ ताकतें चाहती हैं कि मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनने चाहिए. रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘एक शायर ने कहा है ‘जुगनू ने शराब पी ली है, अब सूरज को भी गाली दे रहा है’. इसी तरह कुछ लोगों पर जल्दी सत्ता पाने का नशा चढ़ गया है और वे मोदी को हराना चाहते हैं.’’

रक्षा मंत्री ने कहा कि जब कांग्रेस के प्रधानमंत्री थे तो वे लाचारी व्यक्त करते थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भ्रष्टाचार को खत्म कर सुनिश्चित किया कि भेजी गई राशि शत प्रतिशत जनता तक पहुंचे. उन्होंने कहा कि आतंकवाद अब दम तोड़ रहा है. राजनाथ ने कहा, ‘‘मैं रक्षा मंत्री होने के नाते वादा करता हूं कि देश को नहीं झुकने दूंगा, अब सबसे मजबूत युद्धक विमान का इंजन भारत में बनेगा, भारत तकनीक के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है.’’

उन्होंने कहा कि मोदी के वर्ष 2014 में सत्ता में आने से पहले भारत दुनिया की 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था था, लेकिन अब यह दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जब अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया तो हर भारतीय को गर्व महसूस हुआ क्योंकि देश के लिए यह एक सम्मान की बात है. उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों की सकुशल निकासी और दुनिया के कई देशों को भारत द्वारा कोविड-19 टीका मुहैया कराने का भी जिक्र किया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)