MP: कांग्रेस लोगों की संपत्ति छीनना चाहती है- प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए दावा किया कि उसने धर्म के आधार पर आरक्षण देने का वादा किया है, जबकि संविधान इसकी अनुमति नहीं देता है.
सागर (मध्य प्रदेश), 24 अप्रैल : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए दावा किया कि उसने धर्म के आधार पर आरक्षण देने का वादा किया है, जबकि संविधान इसकी अनुमति नहीं देता है. मोदी ने मध्य प्रदेश के सागर में एक चुनावी रैली में आरोप लगाया कि विपक्षी दल लोगों की संपत्ति छीनना चाहता है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत का संविधान धर्म के आधार पर आरक्षण पर रोक लगाता है, लेकिन कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणापत्र में इसका भी वादा किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ऐसा करके डॉ. बीआर आंबेडकर की पीठ में छुरा घोंपा है. यह भी पढ़ें : Nitin Gadkari Faints During Speech: मंच पर बेहोश होकर गिरे नितिन गडकरी, यवतमाल में दे रहे थे चुनावी भाषण | Video
मोदी ने दावा किया कि कांग्रेस लोगों का संपत्ति छीनना चाहती है, वह "एक्स-रे के जरिए" पता लगाएगी कि आपके लॉकर में क्या छिपा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य के रूप में जाना जाता था और विकास तभी हुआ जब भाजपा सत्ता में आई.