यूपी के सीएम योगी की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस, टीएमसी और द्रमुक सदस्यों ने लोकसभा से वाकआउट किया
सीएम योगी (Photo Credit: twitter)

नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress), तृणमूल कांग्रेस (TMC), नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference), द्रमुक (DMK) और कुछ अन्य विपक्षी दलों (Opposition parties) के सदस्यों ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की एक टिप्पणी का विरोध करते हुए शुक्रवार को लोकसभा (Lok Sabha) से वाकआउट किया. उल्लेखनीय है कि योगी आदित्यनाथ ने एक वीडियो संदेश में उत्तर प्रदेश के मतदाताओं को आगाह करते हुए दावा किया है कि ‘‘अगर इस बार मतदाता चूक गए तो उत्तर प्रदेश को कश्मीर (Kashmir), बंगाल (Bengal) और केरल (Kerala) बनते देर नहीं लगेगी.’’ सीएम Yogi Adityanath ने पंजाब सरकार पर साधा निशाना, कहा- पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक एक साजिश थी, देश से माफी मांगे कांग्रेस

लोकसभा की कार्यवाही आरंभ होने के साथ ही कई विपक्षी सदस्य अपने स्थान पर खड़े हो गए. कुछ सदस्य नारेबाजी करते हुए आसन के निकट पहुंच गए. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि वे प्रश्नकाल के बाद इस विषय को उठा सकते हैं. इसके बाद कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, केरल कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस, द्रमुक और समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने सदन से वाकआउट किया.

कांग्रेस के के सुरेश और आरएसपी के एन के प्रेमचंद्रन समेत केरल से जुड़े कुछ सांसदों ने योगी आदित्यनाथ की टिप्पणी को लेकर सदन में कार्यस्थगन का नोटिस दिया था. प्रश्नकाल के दौरान ही लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के बयान से जुड़ा विषय उठाने की कोशिश की, हालांकि आसन से उन्हें अनुमति नहीं मिली.

शून्यकाल के दौरान तृणमूल कांग्रेस के सौगत रॉय ने यह विषय उठाया और कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने दो दिन पहले एक टिप्पणी की है जो ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल, केरल और जम्मू-कश्मीर देश के महत्वपूर्ण राज्य हैं. इस दौरान सौगत रॉय की भाजपा के निशिकांत दुबे के साथ तीखी नोकझोंक देखी गई.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)