वधावन की यात्रा पर सोमैया के आरोपों को कांग्रेस ने बताया झूठ

मुंबई, 10 अप्रैल लॉकडाउन के दौरान कपिल और धीरज वधावन को यात्रा करने की अनुमति दिए जाने संबंधी आरोपों पर भाजपा नेता किरीट सोमैया की आलोचना करते हुए कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि डीएचएफएल के प्रमोटर राजग के मुख्य घटक को सबसे ज्यादा चंदा देने वालों में से हैं।

महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा कि वधावन को खंडाला से महाबलेश्वर की यात्रा करने की अनुमति देने वाले, गृह मंत्रालय में विशेष प्रधान सचिव अमिताभ गुप्ता की नियुक्ति पूर्ववर्ती देवेंद्र फडणवीस सरकार के समय की गई थी।

सावंत ने यह भी कहा कि इससे इनकार नहीं किया जा सकता कि भाजपा के किसी बड़े नेता ने वधावन को यात्रा करने में मदद की होगी, इसलिए सोमैया का झूठ ज्यादा दिन नहीं चल सकता।

गुप्ता को महाराष्ट्र सरकार द्वारा अनिवार्य अवकाश पर भेज दिया गया है।

इससे पहले सोमैया ने राज्य की महा विकास आघाडी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए आरोप लगाया था कि राकांपा अध्यक्ष शरद पवार और पार्टी के अन्य नेताओं से वधावन के करीबी संबंध हैं।

कांग्रेस नेता सावंत ने ट्वीट किया, “भाजपा को चंदा देने वालों में वधावन समूह प्रमुख हैं। डीएचएफएल, एचडीआईएल, आरकेडब्ल्यू सभी ने भाजपा को चंदा दिया। इसलिए किरीट सोमैया का झूठ नहीं चलेगा।”

सावंत ने आरोप लगाया कि विजयदुर्ग बंदरगाह का निर्माण कर रही वधावन की कंपनी में भाजपा के एक सांसद हिस्सेदार हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)