राहुल गांधी पर ‘अनुचित’ पोस्ट को लेकर कांग्रेस ने गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी पर निशाना साधा, कार्रवाई की मांग की

कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी के आधिकारिक खाते से कथित तौर पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर एक ‘‘अस्वीकार्य टिप्पणी’’ की गई थी और पार्टी ने अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

Photo- Facebook

नयी दिल्ली/नोएडा, 14 सितंबर : कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी के आधिकारिक खाते से कथित तौर पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर एक ‘‘अस्वीकार्य टिप्पणी’’ की गई थी और पार्टी ने अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. बाद में, जिलाधिकारी मनीष वर्मा के ‘एक्स’ पर एक बयान पोस्ट कर कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों ने उनके पहचान पत्र का दुरुपयोग किया और ‘‘गलत टिप्पणी’’ वाली पोस्ट की. यह भी बताया कि इस संबंध में नोएडा के सेक्टर-20 पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है.

इससे पहले, कांग्रेस के महासचिव एवं संचार प्रभारी जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी ने सोशल मीडिया पर आज लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष पर बिल्कुल अनुचित और अस्वीकार्य टिप्पणी पोस्ट की. उन्होंने कहा, ‘‘यह कोई नया घटनाक्रम नहीं है. पिछले दस वर्षों में भारत की नौकरशाही और अन्य गैर-राजनीतिक अधिकारियों का राजनीतिकरण बढ़ता गया है.’’ जयराम रमेश ने कहा, ‘‘सिविल सेवा, जिसे सरदार पटेल ने कभी भारत का स्टील फ्रेम कहा था, को दबाने और निकम्मा बनाने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है. इस तरह के मामले उसी प्रयास के ताजा उदाहरण हैं.’’ यह भी पढ़ें : तेजस्वी यादव ने सीएम केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत का किया स्वागत

रमेश ने कहा कि इस अधिकारी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए जिसने बेशर्मी से सभी नियमों और मानदंडों का उल्लंघन किया है. कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने ‘एक्स’ पर एक इतिहासकार से अपनी बातचीत का वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने कहा था, ‘‘इतिहास बदला नहीं जाता है. इतिहास रचा जाता है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इतिहास कैसे याद रखेगा यह वह जानते हैं और इसीलिए परेशान हैं.’’ इसके जवाब में गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी के आधिकारिक ‘एक्स’ खाते से पोस्ट किया गया, ‘‘अरे तुम अपनी और अपने पप्पू के बारे में सोचो.’’ इस पोस्ट को बाद में हटा दिया गया. श्रीनेत ने बाद में हटाए गए पोस्ट का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया और कहा, ‘‘यह डीएम नोएडा हैं, पूरे जिले की जिम्मेदारी है. देश के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बारे में इनकी और विचार जरूर देखे जाएं.’

Share Now

\